Hindi Chutkule: पत्नी ने दो लड़कियों को जन्म दिया है
एक आदमी जब अपने घर पहुंचा तो उसे बताया गया कि उस की पत्नी ने दो लड़कियों को जन्म दिया है. आदमी चैन की सांस ले कर बोला,
“क्या खूब! ठीक दो बजे मैं घर पहुंचा और दो लड़कियों के होने की खबर मुझे मिली. अच्छा हुआ मैं बारह बजे अपने घर नहीं पहुंचा.”
😂😂😂
Aaj Ke chutkule : मेरी घरवाली ने गांव से खत भेजा है
अपने एक दोस्त को कागज के एक टुकड़े को घूरते देख कर कालू ने पूछा: “क्या देख रहे हो इस में?” “मेरी घरवाली ने गांव से खत भेजा है. वही देख रहा हूं.” “खत? लेकिन इस पर कुछ लिखा तो है ही नहीं.” “हां, मेरी और मेरी घरवाली की बोलचाल आजकल बंद जो है.”
😂😂😂
Comedy Chutkule: क्या बजा रहा है
ग्राहक (किताबवाले की दुकान में): “मुझे सरिता की तीन प्रतियां दे दीजिए.”
दुकानदार, “तीन प्रतियों का आप क्या करेंगे?”
ग्राहक, “दो मेरे पड़ोसी हैं न — मेरे घर पहुंचते ही वे मांगने आ जाएंगे.”
😉😉😉
Latest Hindi Chutkule News: जीवन यात्रा आरंभ की थी
“आजकल के लड़कों का दिमाग ही चढ़ गया है,” एक अधेड़ आदमी कह रहा था. “कार के बिना वे समझते हैं कि काम ही नहीं चल सकता.
अरे, जब हम ने अपनी जीवन यात्रा आरंभ की थी तो पैदल ही चलते थे.” नवयुवक ने जवाब दिया, “ओह, तब तो आप बहुत अच्छे थे. मैं तो अपना जीवन आरंभ करते समय बैठ भी नहीं सकता था.”
😂😂😂
ये भी पढ़े:
- 50 सबसे अच्छे चुटकुले हिंदी में
- Comedy Chutkule Part 1
- Comedy Chutkule Part 2
- Comedy Chutkule Part 3
- Hindi Jokes Part 1
- Hindi Jokes Part 2
- Hindi Jokes Part 3
- Funny Chutkule Part 1
- Funny Chutkule Part 2
- Funny Chutkule Part 3
- Hindi Chutkule Part 1
- Hindi Chutkule Part 2
- Hindi Chutkule Part 3
- Majedar Chutkule Part 1
- Majedar Chutkule Part 2
- Majedar Chutkule Part 3
- Hasi Majak Ke Chutkule Part 1
- Hasi Majak Ke Chutkule Part 2
- Hasi Majak Ke Chutkule Part 3