Hindi Chutkule: अब तुम कंपनी के मैनेजर बना दिए जाओगे
मालिक (अपने एक कर्मचारी से): “मैं तुम्हारे काम से बहुत खुश हूं. अब तुम कंपनी के मैनेजर बना दिए जाओगे और तुम्हारी तनख्वाह भी दुगुनी हो जाएगी.”
कर्मचारी: “नहीं, मुझे उस से कोई लाभ नहीं होगा. मुझे आप खजांची ही बना रहने दीजिए.”
😂😂😂
Hasi Majak ke chutkule : तब तो आप को खड़ा ही रहना पड़ेगा
अमेरिका के प्रसिद्ध हास्य लेखक व वक्ता मार्क ट्वेन को एक बार एक गांव में भाषण करने के लिए जाना पड़ा.
भाषण करने से पहले वह एक नाई से अपनी शेव बनवाने गए. नाई उन्हें पहचानता नहीं था.
वह उन से बोला: “आप जानते हैं, आज इस गांव में मार्क ट्वेन भाषण करने आ रहे हैं?”
“हां, जानता तो हूं,” मार्क ट्वेन ने कहा. “
आप वहां जाइएगा?” नाई ने पूछा. “
हां, जरूर जाऊंगा.” “टिकट तो आप ने ले ही लिया होगा.” “
नहीं, अभी तो नहीं लिया.”
“तब तो आप को खड़ा ही रहना पड़ेगा,” नाई ने कहा.
मुसकरा कर मार्क ट्वेन ने कहा, “जब भी मार्क ट्वेन का कहीं भाषण होता है, मुझे खड़े ही रहना पड़ता है.”
😂😂😂
Comedy Chutkule: मैं दफ्तर में ही बैठा हूं
अखबार पढ़ते हुए एक व्यक्ति ने एक प्याला चाय के लिए आवाज लगाई.
उस की पत्नी बोली, “चाय? क्या आज दफ्तर नहीं जाओगे? जाने का वक्त हो गया.” “दफ्तर! मैं तो समझा था कि मैं दफ्तर में ही बैठा हूं.”
😉😉😉
Latest Hindi Chutkule News: हमारा भाग्य अब भगवान के ही हाथ में है
समुद्र में भयंकर तूफान आया हुआ था.
जहाज बुरी तरह हिचकोले खा रहा था.
एक यात्री ने घबरा कर कप्तान से पूछा, “हम खतरे में तो नहीं हैं?” “
हमारा भाग्य अब भगवान के ही हाथ में है,” कप्तान ने गंभीर हो कर कहा.
“यह तो और भी बुरी बात है!” यात्री कह उठा.
😂😂😂
ये भी पढ़े:
- 50 सबसे अच्छे चुटकुले हिंदी में
- Comedy Chutkule Part 1
- Comedy Chutkule Part 2
- Comedy Chutkule Part 3
- Hindi Jokes Part 1
- Hindi Jokes Part 2
- Hindi Jokes Part 3
- Funny Chutkule Part 1
- Funny Chutkule Part 2
- Funny Chutkule Part 3
- Hindi Chutkule Part 1
- Hindi Chutkule Part 2
- Hindi Chutkule Part 3
- Majedar Chutkule Part 1
- Majedar Chutkule Part 2
- Majedar Chutkule Part 3
- Hasi Majak Ke Chutkule Part 1
- Hasi Majak Ke Chutkule Part 2
- Hasi Majak Ke Chutkule Part 3