Daily funny Chutkule: सोनू की कक्षा
अध्यापक (किताब खोलकर)-“सोनू, तुम बताओ, कल मैं कहाँ पढ़ा रहा था?”
सोनू-“सर, इसी कक्षा में।”😂😂😂
Daily Comedy Chukule: बातूनी महिला और उसका पति
एक बातूनी महिला सोते समय पति से बोली, “क्योंजी,
कहीं रात को चोर न आ जाएँ। खिड़की-दरवाजे सब बंद तो हैं न?”
पति-“हाँ, तुम्हारे मुँह को छोड़कर सबकुछ बंद है।”😉😉😉
Daily Hasi Majak ke Chutkule: पुलिस में रिपोर्ट
कपिल–“चेहरे पर ये चोटों के निशान कैसे?” .
नरेश-“झगड़ा हो गया था।”
कपिल -“पुलिस में रिपोर्ट क्यों नहीं लिखवाई?”
नरेश-“पुलिसवालों से ही तो झगड़ा हुआ था।” ..😂😂😂
Daily Hindi Chutkule: दो सहेलियां और उनके पति
मेरे पति बहुत सीधे हैं, मेरे अलावा किसी की ओर
आँख उठाकर भी नहीं देखते हैं।” पहली सहेली बोली।दूसरी सहेली ने कहा, “मेरे पति तेरे पति से भी चार
कदम आगे हैं। परायी औरत तो क्या, मेरी तरफ भी आँख उठाकर नहीं देखते।”😉😉😉😉
Daily Hindi Jokes: आपका चित्र बनाऊँ
सुनील-“सुना है, आप जानवरों के चित्र बहुत अच्छे बनाते हैं।”
सोनू-“सचमुच, क्या मैं आपका चित्र बनाऊँ ?”🤣🤣🤣🤣