Hindi Chutkule: तुम ने कुछ न कुछ बुरा काम तो किया ही होगा
एक आदमी अपनी पत्नी और सोलह बच्चों के साथ घर से बाहर निकला.
अगले चौराहे पर ही खड़े हुए एक सिपाही ने उसे पकड़ लिया.
उस आदमी ने अपने पकड़े जाने का कारण पूछा तो सिपाही ने कहा, “तुम ने कुछ न कुछ बुरा काम तो किया ही होगा, तभी तो यह भीड़ तुम्हारे पीछे चली आ रही है.”
😂😂😂
Hasi Majak ke chutkule : जायदाद का मालिक
“डाक्टर साहब, मैं आप का बहुत धन्यवाद करता हूं. आप के इलाज से मेरा बहुत लाभ हुआ है.”
“लेकिन मैं ने तो तुम्हारा इलाज नहीं किया. मैं ने आज तुम्हें पहली
“लेकिन मैं ने तो तुम्हारा इलाज नहीं किया. मैं ने आज तुम्हें पहली
बार देखा है.” “हां, लेकिन आप मेरे चाचा का इलाज कर रहे थे. अब मैं उन की जायदाद का मालिक बन गया हूं.”
😂😂😂
Comedy Chutkule: अच्छा पड़ोस
एक पड़ोसिन (दूसरी से): “अब हम अच्छे पड़ोस में जा कर रहेंगे.”
दूसरी: “हमें भी अब अच्छा पड़ोस मिलेगा.”
पहली: “क्यों, क्या तुम भी मकान बदल रही हो?” दूसरी: “नहीं, हम तो यहीं रहेंगे.”
😉😉😉
Latest Hindi Chutkule News: आप से सौ रुपए और लेता चलूं
अजनबी के चेहरे पर कृतज्ञता के भाव थे.
वह एक आदमी के घर में जा कर बोला: “आप ने दस साल हुए तब मुझे सौ रुपए दे कर मेरी सहायता की थी. अब तक मैं उसे भूला नहीं हूं.” “
अच्छा! मैं तो भूल ही गया था.
तो आप अब मुझे वह रुपए वापस करने आए हैं?” “नहीं, मैं इस शहर से गुजर रहा था. मैं ने सोचा आप से सौ रुपए और लेता चलूं.”
😂😂😂
ये भी पढ़े:
- 50 सबसे अच्छे चुटकुले हिंदी में
- Comedy Chutkule Part 1
- Comedy Chutkule Part 2
- Comedy Chutkule Part 3
- Hindi Jokes Part 1
- Hindi Jokes Part 2
- Hindi Jokes Part 3
- Funny Chutkule Part 1
- Funny Chutkule Part 2
- Funny Chutkule Part 3
- Hindi Chutkule Part 1
- Hindi Chutkule Part 2
- Hindi Chutkule Part 3
- Majedar Chutkule Part 1
- Majedar Chutkule Part 2
- Majedar Chutkule Part 3
- Hasi Majak Ke Chutkule Part 1
- Hasi Majak Ke Chutkule Part 2
- Hasi Majak Ke Chutkule Part 3