Aaj Ke Chutkule latest: मैं क्या बताने वाला हूं.
एक अध्यापक से पूछा गया कि वह अपने शिष्यों को क्या पढ़ाते हैं.
अध्यापक ने बड़े आराम से उत्तर दिया, “पहले तो मैं उन्हें बताता हूं कि मैं क्या बताने वाला हूं. फिर जो मुझे बताना होता है, वह उन्हें बता देता हूं. और अंत में उन्हें यह बताता हूं कि मैं ने उन्हें क्या बताया है.”
😂😂😂
Hasi Majak ke chutkule : मैं तो साइकिल चलातेचलाते थक गया
मोहन सोहन को अपनी साइकिल पर आगे बैठा कर एक पहाड़ी सड़क पर चढ़ रहा था. ऊपर पहुंचते पहुंचते वह पसीने से तर हो गया और पूरी तरह थक गया. मोहन साइकिल से उतरते हुए बोला, “ओह, कितनी ऊंची चढ़ाई थी. मैं तो साइकिल चलाते चलाते थक गया.” सोहन ने कहा, “हां, भैया, बहुत ऊंची चढ़ाई थी. अगर मैं आगे बैठाबैठा ब्रेक न दबाए रखता, तो साइकिल पीछे को ही चल देती.”
😂😂😂
Comedy Chutkule: किसी बदसूरत स्त्री का चित्र
एक प्रसिद्ध कलाकार ने एक धनी आदमी की पत्नी का चित्र बनाया, लेकिन वह चित्र उस व्यक्ति को पसंद नहीं आया. चित्रकार से शिकायत करता हुआ वह बोला, “यह तो किसी बदसूरत स्त्री का चित्र मालूम होता है.” चित्रकार ने जवाब दिया, “अगर आप को सेब का चित्र बनवाना था तो मेरे सामने नाशपाती ला कर क्यों रख दी थी?”
😉😉😉
Latest Hindi Chutkule News: अच्छी तरह सुन सकता हूं
बहुत दिन तक बहरापन न सह सकने के कारण एक धनी वृद्ध ने अपने कानों में आवाज ऊंची करने वाला एक अदृश्य बटन लगवा लिया.
एक सप्ताह बाद वह डाक्टर के यहां उस से कोई कमी दूर करवाने गया.
डाक्टर ने पूछा कि बटन कैसा काम दे रहा है. “
बहुत अच्छा,” वृद्ध ने जवाब दिया. “अब मैं सारी बातें अच्छी तरह सुन सकता हूं.”
“तो आप के रिश्तेदारों को तो इस से बहुत प्रसन्नता हुई होगी.” “मैं ने उन्हें बताया ही नहीं है. मैं पहले की तरह ही बैठा रहता हूं और वे लोग मुझे बहरा समझ कर बातचीत करते रहते हैं. पिछले हफ्ते से मैं अपनी वसीयत तीन बार बदल चुका हूं.”
😂😂😂
ये भी पढ़े:
- 50 सबसे अच्छे चुटकुले हिंदी में
- Comedy Chutkule Part 1
- Comedy Chutkule Part 2
- Comedy Chutkule Part 3
- Hindi Jokes Part 1
- Hindi Jokes Part 2
- Hindi Jokes Part 3
- Funny Chutkule Part 1
- Funny Chutkule Part 2
- Funny Chutkule Part 3
- Hindi Chutkule Part 1
- Hindi Chutkule Part 2
- Hindi Chutkule Part 3
- Majedar Chutkule Part 1
- Majedar Chutkule Part 2
- Majedar Chutkule Part 3
- Hasi Majak Ke Chutkule Part 1
- Hasi Majak Ke Chutkule Part 2
- Hasi Majak Ke Chutkule Part 3