Hindi Chutkule: दफ्तर में केवल विवाहित पुरुष
“क्यों, जी,” रामजीदास से एक व्यक्ति ने पूछा, “तुम अपने दफ्तर में केवल विवाहित पुरुष ही क्यों नौकर रखते हो?” “
इसलिए कि जब मैं उन पर झाड़ लगाता हूं, तो उन्हें इतना बुरा नहीं लगता.”
😂😂😂
Hasi Majak ke chutkule : अभी आप का गाना कितना और बाकी है
एक नई गायिका का रेडियो स्टेशन पर आडीशन हो रहा था. स्टेशन डायरेक्टर सुन रहे थे और कुरसी में बैठे बैठे तड़फड़ा रहे थे. क्षण भर के लिए जब वह रुकी, तो डायरेक्टर ने कहा, “देवीजी, अभी आप का गाना कितना और बाकी है?” “बस अब अंतरा शुरू होने वाला है.”
“तो मेरा विचार है कि अंतरे का अर्थ यही है कि बस यहीं गाने का अंत हो जाए.”
😂😂😂
Comedy Chutkule: हंसता क्यों है
मालिक अपने मकान के चिकने व हाल ही में धुले हुए फरश पर फिसल पड़ा. यह देख कर नौकर को हंसी आ गई.
अपनी झेंप मिटाते हुए मालिक ने नौकर को डांट कर कहा, “हंसता क्यों है?”
नौकर (सिटपिटा कर): मैं तो इस बात की खुशी मना रहा था कि आप को चोट नहीं लगी.
😉😉😉
Latest Hindi Chutkule News: अचानक दर्द होने लगता है
डाक्टर: कहिए, आप को क्या तकलीफ है?
रोगी: डाक्टर साहब, मेरी कमर में कभीकभी अचानक दर्द होने लगता है.
डाक्टर: हां, तो मैं आप को ये गोलियां देता हूं. दर्द शुरू होने से ठीक बीस मिनट पहले एक गोली खा लेना.
😂😂😂
ये भी पढ़े:
- 50 सबसे अच्छे चुटकुले हिंदी में
- Comedy Chutkule Part 1
- Comedy Chutkule Part 2
- Comedy Chutkule Part 3
- Hindi Jokes Part 1
- Hindi Jokes Part 2
- Hindi Jokes Part 3
- Funny Chutkule Part 1
- Funny Chutkule Part 2
- Funny Chutkule Part 3
- Hindi Chutkule Part 1
- Hindi Chutkule Part 2
- Hindi Chutkule Part 3
- Majedar Chutkule Part 1
- Majedar Chutkule Part 2
- Majedar Chutkule Part 3
- Hasi Majak Ke Chutkule Part 1
- Hasi Majak Ke Chutkule Part 2
- Hasi Majak Ke Chutkule Part 3