Aaj Ke Majedar Chutkule: कमरे का किराया
प्रेमी–“मैं तुम्हारे दिल में रहना चाहता हूँ।”
प्रेमिका-“ओह! लगता है इस महीने भी तुमने अपने कमरे का किराया नहीं दिया?”😂😂😂
Aaj ke funny Chutkule: सोनू की परीक्षा
अध्यापक-“मैं आपकी परीक्षा लेने जा रहा हूँ। आप में से किसी को कुछ पूछना हो तो पूछे।”
सोनू-“इस बार प्रश्न-पत्र में आपने क्या-क्या प्रश्न पूछे हैं ?”😂😂😂
Aaj ke Comedy Chukule: घर या चिडयाघर
वर्माजी-“कहिए, कैसे आना हुआ?” ”
शर्माजी-“बच्चे चिड़ियाघर जाने की जिद कर रहे थे। सोचा, आपके घर ही ले चलूँ।”😉😉😉
Aaj ke Hasi Majak ke Chutkule: बिजली क्यों चमकती है
शिक्षक-“जब भी बारिश होती है तो बिजली क्यों चमकती है?”
दीपक-“भगवान् यह देखता है कि कोई स्थान सूखा तो नहीं रह गया।😂😂😂
Aaj ke Hindi Chutkule: हिचकियाँ
ट्रैफिक पुलिसवाला-“आपका स्कूटर इतना उछल रहा है, क्या यह खराब है?”
स्कूटरवाला-“जी नहीं, मुझे ही हिचकियाँ आ रही हैं।”😉😉😉😉
Aaj ke Hindi Jokes: दो टाँगें
गिन्नी(पिता से)-“पिताजी मुझे कार चाहिए।”
पिता-“नहीं बेटे, भगवान् ने हमें जो दो टाँगें दी हैं फिर वो किस काम आएँगी?”
गिन्नी-“एक ब्रेक पर और दूसरी रेस पर रखने के लिए।”. ..🤣🤣🤣🤣