Aaj Ke Chutkule Majedar: सवाल सिखाऊँगा
अध्यापक-“बच्चो! आज मैं तुम्हें भाग के सवाल सिखाऊँगा।”
एक छात्र-“सर, मैं भाग के सवाल नहीं सीखूंगा।”अध्यापक-“तुम भाग के सवाल क्यों नहीं सीखोगे?”
छात्र-“सर, भाग के सवाल सीखने में मेरी साँस फूल जाएगी।”😂😂😂

Aaj ke Chutkule funny: नींद आ जाए
गीतकार-“बताइए महाशय, कैसी रचना सुनाऊँ ?”
खैरातीलाल-“जिससे मच्छर भाग जाएँ और मुझे नींद आ जाए ?”😂😂😂
Aaj ke Comedy Chutkule: नेताजी और दरजी
दरजी (नेता से)-“नेताजी, आप हमेशा इतना लंबा कुरता ही क्यों सिलवाते हैं ?”
नेता-“अब क्या बताऊँ भाई, हम इसी में चीनी, चारा . और यूरिया छिपाते हैं।”😉😉😉
Aaj ke Chutkule Hasi Majak ke: छोटा बेटा
एक बार दो पागल बस में जा रहे थे।
एक ने कहा, “मैं सारी दुनिया को मिटा दूंगा।”
दूसरे ने उत्तर दिया, “मैं तुझे रबड़ ही नहीं दूंगा।”😂😂😂
Aaj ke Chutkule Hindi Mein: शादी मत करो
पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था।
पत्नी बोली, “मेरी माँ ठीक ही कहती थीं कि इस आदमी से शादी मत करो।”
पति बोला, “मैं बेकार ही सास को अपना दुश्मन समझ रहा था। वह मेरा कितना भला चाहती थीं।”😉😉😉😉
Chutkule Khabar: किस्मत खराब
पागलखाने का नया डॉक्टर-“लगता है कि यहाँ के मरीज मुझसे बहुत खुश हैं।”
सुपरिटेंडेंट-“हाँ, वे कह रहे थे कि नया डॉक्टर बिलकुल हम जैसा ही है।”🤣🤣🤣🤣
Comedy Chutkule